Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

शाहजहांपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने संप्रेक्षण गृह, वन स्टॉप सेंटर और बालगृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं, बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) ओम प्रकाश मिश्र ने बुधवार को जनपद के बाल संरक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इसमें संप्रेक्षण गृह पिपरौला, वन स्टॉप सेंटर और बालगृह नवादा इन्देपुर शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान सफाई, भोजन, सुरक्षा और गतिविधियों की जांच की गई।

Advertisment

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Advertisment



संप्रेक्षण गृह में मिले 46 किशोर, भोजन और पढ़ाई व्यवस्था ठीक

निरीक्षण की शुरुआत संप्रेक्षण गृह पिपरौला से की गई। यहां 46 किशोर दर्ज थे, जिनमें अधिकांश शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। कुछ अन्य लखीमपुर, गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज से संबंधित हैं। निरीक्षण के समय किशोर कक्षा में पढ़ते मिले। उन्हें दोपहर के भोजन में राजमा, चावल, रोटी, अचार और सलाद परोसा गया। भोजन की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस दौरान चार किशोरों सुरजीत, अरबाज, सनी और अभिषेक ने अपनी पेशी न होने की बात कही। सचिव ने आश्वस्त किया कि न्यायालय से पत्राचार कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

वन स्टॉप सेंटर में 23 महिलाएं मौजूद, नियमित काउंसलिंग के निर्देश

इसके बाद सचिव वन स्टॉप सेंटर पहुंचे, जहां 23 महिलाएं मौजूद थीं। निरीक्षण के दौरान सेंटर की प्रभारी अर्चना मिश्रा उपस्थित रहीं।
साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। सचिव ने निर्देश दिया कि परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखा जाए और महिलाओं की नियमित काउंसलिंग कराई जाए।

बालगृह में खेलते-पढ़ते बच्चे, एक शिशु का जन्मदिन भी मनाया गया

निरीक्षण की अंतिम कड़ी में बालगृह बालक नवादा इन्देपुर का निरीक्षण किया गया। यहां 49 बच्चे हैं, जिनमें 36 किशोर और 13 शिशु शामिल हैं। निरीक्षण के समय कुछ बच्चे खेलते और कुछ पढ़ाई करते मिले। इस दौरान पता चला कि एक शिशु वरुण का जन्मदिन है। सचिव ने बच्चे को बधाई दी और सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी। अधीक्षक राम विनय ने बताया कि जन्मदिन का छोटा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

ग्रांउड रिपोर्टः कूड़े के ढेर, टूटी सड़कों से बहादुरपुरा वार्ड बदहाल, स्कूल नदारद, पार्षद लापता, जनता बेहाल

Advertisment

जिसे उंगली पकड़ चलना सिखाया.....उसी के सीने में उतार दी गोली, जानिए जन्मदाता कैसे बना कातिल?

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

मर्ज के बाद भी संचालित रहेंगे विद्यालय, बाल वाटिका बनेंगी शिक्षण की नई राह

Advertisment

शाहजहांपुर में PNB बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, 3 चोर रंगे हाथ पकड़े गए

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment