Advertisment

राष्ट्रीय लोक अदालत में 80108 मामलों का निपटारा, बंदियों और बच्चों की कला ने बटोरी वाहवाही

शाहजहांपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 80108 मामलों का निपटारा किया गया। अदालत परिसर में जेल के बंदियों और बालगृह के बच्चों द्वारा बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने खूब सराहा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा द्वारा की गई। लोक अदालत में कुल 80108 वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।

इसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबित 9009 वादों के निस्तारण के साथ-साथ 19,909,058 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि राजस्व न्यायालयों द्वारा 68091 वादों का समाधान किया गया। ऑनलाइन चालानों से जुड़े 2310 मामलों से 16,65,500 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ। वहीं विभिन्न बैंकों से जुड़े 692 प्री-लिटिगेशन मामलों का भी समाधान कर 4.90 करोड़ रुपये से अधिक ऋण समझौते संपन्न कराए गए।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

पुराने केसों को भी मिली राहत

लोक अदालत में कई सालों से लंबित पुराने केसों का भी समाधान हुआ 1996 से 2020 के बीच दर्ज 14 पुराने मामले निपटाए गए। सिविल और फौजदारी दोनों तरह के मामलों को न्यायाधीशों द्वारा प्राथमिकता दी गई विशेष रूप से 5 वर्ष पुराने 5 फौजदारी मामले, 2002, 2004, 2006, 2016, 2019 और 2020 के कई केस सुलझाए गए।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

मुख्य न्यायाधीश ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने की। लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन ओम प्रकाश मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया।

बंदियों और बच्चों की कला बनी आकर्षण

Advertisment

कार्यक्रम में जेल बंदियों राजकीय बालगृह और राजकीय किशोर गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें कपड़े, बैग, पेंटिंग, पूजा सामग्री, गमले, गुलदस्ते, सजावटी सामान और गणेश मूर्तियां प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने न्यायाधीशों का स्वागत किया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बैंक स्टॉलों का भी निरीक्षण

इसके बाद जिला जज ने बैंकों द्वारा लगाए गए ऋण समाधान स्टॉलों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय लोक अदालत ने ना सिर्फ हजारों केसों को सुलझाया बल्कि समाज के पुनर्वास और रचनात्मक पहलुओं को भी सामने रखा। न्याय और सेवा दोनों का अनूठा संगम इस आयोजन में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ

Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज

Advertisment
Advertisment