/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/FIApCkrJcTnun0u9Esrn.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा द्वारा की गई। लोक अदालत में कुल 80108 वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
इसमें विभिन्न न्यायालयों में लंबित 9009 वादों के निस्तारण के साथ-साथ 19,909,058 रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि राजस्व न्यायालयों द्वारा 68091 वादों का समाधान किया गया। ऑनलाइन चालानों से जुड़े 2310 मामलों से 16,65,500 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ। वहीं विभिन्न बैंकों से जुड़े 692 प्री-लिटिगेशन मामलों का भी समाधान कर 4.90 करोड़ रुपये से अधिक ऋण समझौते संपन्न कराए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/mOS8PrY3PQ5cVgn2mxqe.jpg)
पुराने केसों को भी मिली राहत
लोक अदालत में कई सालों से लंबित पुराने केसों का भी समाधान हुआ 1996 से 2020 के बीच दर्ज 14 पुराने मामले निपटाए गए। सिविल और फौजदारी दोनों तरह के मामलों को न्यायाधीशों द्वारा प्राथमिकता दी गई विशेष रूप से 5 वर्ष पुराने 5 फौजदारी मामले, 2002, 2004, 2006, 2016, 2019 और 2020 के कई केस सुलझाए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/CFcaQWBYswLbAFVY8ZIM.jpg)
मुख्य न्यायाधीश ने की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने की। लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन ओम प्रकाश मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया।
बंदियों और बच्चों की कला बनी आकर्षण
कार्यक्रम में जेल बंदियों राजकीय बालगृह और राजकीय किशोर गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें कपड़े, बैग, पेंटिंग, पूजा सामग्री, गमले, गुलदस्ते, सजावटी सामान और गणेश मूर्तियां प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने न्यायाधीशों का स्वागत किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/OnwwaeoVkb532LyJY4gq.jpg)
बैंक स्टॉलों का भी निरीक्षण
इसके बाद जिला जज ने बैंकों द्वारा लगाए गए ऋण समाधान स्टॉलों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय लोक अदालत ने ना सिर्फ हजारों केसों को सुलझाया बल्कि समाज के पुनर्वास और रचनात्मक पहलुओं को भी सामने रखा। न्याय और सेवा दोनों का अनूठा संगम इस आयोजन में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ
Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज