Advertisment

Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ

शाहजहांपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों को शिक्षा के अधिकार, पाक्सो एक्ट और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को अधिकार का पाठ पढ़ाते जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा : (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर द्वारा विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में हुआ।

इस शिविर में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शर्मा ने बच्चों को बताया कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में बहुत जरूरी है। यह हमें आगे बढ़ने और समाज में अच्छा इंसान बनने की राह दिखाती है। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने और कभी हार न मानने की सलाह दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र ने बच्चों को ‘पॉक्सो एक्ट’ यानी बच्चों से जुड़ी सुरक्षा कानून के बारे में आसान भाषा में जानकारी दी। चीफ एल.ए.डी.सी.एस. दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त वकील की सुविधा दी जाती है। वहीं, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. विवेक मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है।

Advertisment

कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया। शिविर के अंत में सभी बच्चों को कोर्ट परिसर का भ्रमण कराया गया और उन्हें बताया गया कि अदालतों में किस तरह से काम होता है। यह शिविर बच्चों के लिए बहुत जानकारी भरा और प्रेरणादायक रहा।

यह भी पढ़ें:

Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

Advertisment

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

शाहजहांपुर में National Highway पर दो ट्रकों की टक्कर, CNG ट्रक चालक घायल, 8 किमी लंबा जाम में फंसे यात्री

Advertisment

Advertisment
Advertisment