Advertisment

Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे का 95% निर्माण कार्य पूरा, सितंबर 2025 तक बनकर होगा तैयार

उत्तर प्रदेश की परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे का 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शाहजहांपुर में इंटरचेंज व फ्लाईओवर का कार्य तेज़ी से चल रहा है। सितंबर 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

author-image
Harsh Yadav
गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के महत्त्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सितंबर 2025 तक इसका पूरा निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा, जिससे प्रदेश की परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण निर्माण की गति कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन ज़मीन पर काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। शाहजहांपुर रोड पर स्थित इंटरचेंज पर इस समय फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है और एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क पर फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है।

प्रशासन के अनुसार जालालाबाद से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित कलक्टरगंज गांव से लेकर उबरिया गांव तक, लगभग चार किलोमीटर लंबे इंटरचेंज को फोरलेन बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा, शाहजहांपुर हाईवे को क्रॉस करने वाले फ्लाईओवर पर स्लैब डालने का काम तेजी से जारी है।

वहीं, गांव ढका के पास बचा हुआ क्षेत्र भी लगभग पूर्णता के कगार पर है। इस पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी बल्कि वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी। यह एक्सप्रेसवे राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, और वाराणसी जैसे बड़े शहरों के बीच यातायात आसान होगा।

Advertisment

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से जहां एक ओर आवागमन का समय घटेगा, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे यह उत्तर प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाईवे परियोजनाओं में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है।

यह भी पढें 

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

खबर का असरः कलान तहसील परिसर में स्थापित होगी परमवीर चक्र बलिदानी नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा, जानिए कौन आया सम्मान के लिए आगे

Advertisment

मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment
Advertisment