Advertisment

शाहजहांपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत पर बवाल, परिजनों ने पुलिस पर धक्का देने का लगाया आरोप, कार्रवाई के लिए लगाया जाम

शाहजहांपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष पर जुआ खेलने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने उसे दौडाया। इस दौरान नदी में डूबने उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर धक्का देने तथा रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए सडक पर शव रखकर जाम लगा दिया। रात एक बजे परिजन शव लेकर घर गए।

author-image
Narendra Yadav
शव के साथ वाहन को सडक पर खडा कर जाम लगाकर विरोध जताते  परिजन

शव के साथ वाहन को सडक पर खडा कर जाम लगाकर विरोध जताते परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः चौक कोतवाली क्षेत्र में नदी में डूबे भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत के बाद बुधवार देर रात पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जुआं पकड़ा और उनके भाई कोविद तिवारी (25 वर्ष) को नदी में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस और परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस शव को घर ले जाने नहीं दे रही थी। इस पर आक्रोशित परिजनों ने जबरन शव उठाकर घर पहुंचा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग राजघाट पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हो गए और शव वाहन को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया।

परिजनों की मांग थी कि जिन पुलिसकर्मियों ने कोविद को धक्का दिया, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। मृतक के भाई शोभित तिवारी, जो खुद भाजपा के 265 नंबर बूथ अध्यक्ष हैं, ने बताया कि उनका भाई 264 नंबर बूथ अध्यक्ष था। उन्होंने कहा—“हम 20 साल से भाजपा से जुड़े हैं, फिर भी पुलिस हमारे साथ अन्याय कर रही है। कोई नेता भी मौके पर नहीं पहुंचा।”

तीन पुलिस कर्मी निलंबित 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की मृत्यु पर कडा एक्शन लिया है। उन्होंने परिजनों का आक्रोश देख सिपाही  पंकज, राजेश और अमन को निलंबित कर दिया। 

Advertisment

पुलिस पर जुआ खिलवाने व रुपये छीनकर हत्या का आरोप 

शाहजहांपुर में मध्यरात्रि शव रखके जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए परिजन व मुस्तैद पुलिस
शाहजहांपुर में मध्यरात्रि शव रखके जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए परिजन व मुस्तैद पुलिस Photograph: (वाईबीएन)

मृतक भाजपा बूथ अध्यक्ष कोविद तिवारी के भाई शोभित तिहारी ने आरोप लगाया कि बेरी पुलिस चौकी के कुछ सिपाही जुआ खेलने वालों से पैसा लेकर कार्रवाई से बचाते हैं। शोभित तिवारी ने यंग भारत न्यूज से बातचीत में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों के कारण ही उनके भाई की जान चली गई, इसलिए जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, वह चुप नहीं बैठेंगे। जरूरत पर पडी तो एसपी ऐसे 

 वहीं, मृतक के दूसरे भाई रोहित तिवारी ने बताया कि चौक कोतवाली का एक कांस्टेबल खुद आया था और बोला कि “नाम लिखवा दो, मैं सबके पैर पकड़ लूंगा।” मामले के बाद देर रात तक पुलिस और परिजन आमने-सामने बने रहे। राजघाट चौकी पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई और समझाने-बुझाने के बाद स्वजन मान गए और रात सवा बजे के लगभग डेड बाडी लेकर घर चले गए। 

Advertisment

यह भी पढे 

जीरो टॉलरेंस नीति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा और सम्मान, शाहजहांपुर में बोली राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंहं ‘

ब्रेकिंग न्यूज : मीठी खबर - गन्ना मूल्य ₹400 प्रति कुंतल, किसानों के चेहरे खिले, शाहजहांपुर समेत पूरे प्रदेश में बढ़ेगा गन्ना रकबा की

आस्था और उत्साह में डूबा शाहजहांपुर, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा का परायण

Advertisment

शाहजहांपुर के यूपीसीएसआर में इतराई मिठास, तकनीक, शोध व नवाचार से जागी खुशहाली की आस

Advertisment
Advertisment