/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-10-29-16-21-12.jpeg)
उगते सूर्य की पूजा के लिए खन्नौत नदी में खडी महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। छठ महापर्व पर मंगलवार तड़के शाहजहांपुर के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। खन्नौत नदी, गर्रा नदी के गांधी घाट और हनुमत धाम पर सुबह-सुबह महिलाओं ने जल में खड़े होकर उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित किया। मांग से नाक तक सिंदूर, हाथों में पूजन सामग्री और चेहरे पर अपार भक्ति भाव लिए सुहागिनों ने छठी मैया की आराधना की। आसमान में छाए बादलों के बीच जब सूर्य देव के दर्शन हुए तो छठ गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महिलाओं ने घाट किनारे रेत से बनी बेदी पर प्रसाद—दलिया, ठेकुआ और फल अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने जल में खड़े होकर उगते सूरज को अर्घ्य दिया। श्रद्धा और परंपरा का ऐसा संगम देखने हजारों लोग घाटों पर पहुंचे। पुरुषों ने भी सुहागिनों के संग दुग्ध चढ़ाकर पारंपरिक अनुष्ठान पूरे किए।
छठ घाट, हनुमतधाम, गर्रा घाट पर भी निखरी अनुपम छटा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-10-29-16-22-49.jpeg)
गंगा घाट और हनुमत धाम पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष सफाई व्यवस्था और जलयुक्त डस्टबिन लगाए गए थे ताकि घाट की पवित्रता बनी रहे।
डीएम, नगर आयुक्त, महापौर व भाजपा महानगर अध्यक्ष भी पहुंची
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-10-29-16-24-59.jpeg)
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा ने घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई दी। महापौर अर्चना वर्मा व भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता भी पहुंची। पूर्वाचंलन महासभा सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरी टीम के साथ स्वागत किया। इस दौरान तीनों प्रमुख घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं रही। व्यापार मंडल की ओर से भी सिविल लगाकर लोगों को जलपान कराया।
छठ महापर्व पर खास
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-10-29-16-32-07.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-10-29-16-33-31.jpeg)
* भोर से ही महिलाओं ने घाटों पर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
* खन्नौत नदी, गर्रा घाट और हनुमत धाम बने आस्था के केंद्र
* गीतों, आरती और आतिशबाजी से गूंजा पूरा शहर
* प्रशासन ने घाटों पर की स्वच्छता अभियान चलाया
यह भी पढें
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने की मां गंगा की आरती, छठ मैया के जयकारों से गुंजा राजघाट
छठ पूजा के बहाने नीतीश-चिराग की डील? बिहार में नया खेल शुरू! Bihar Election 2025
हरिद्वार से वृंदावन तक छठ पूजा की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया व्रत, देखें तस्वीरें
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में तीमारदार महिला के साथ दुष्कर्म, सफाई कर्मी पर आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us