/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/public-hearing-2025-10-29-16-04-45.jpeg)
विकास भवन में जनसुनवाई करती राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंह Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने विकास भवन सभागार में जनसुनवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं। आयोग अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एक मामले में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बबीता सिंह ने कहा कि “प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है। अगर कोई अपराध होता है तो शासन-प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करता है। महिलाएं आज सुरक्षित भी हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से महिलाओं के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं 112 नंबर पर फोन करके तुरंत मदद पा सकती हैं।
राज महिला आयोग अध्यक्ष ने यह भी कहा कि “महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के पास मजबूत व्यवस्था है। आज प्रदेश में हर महिला निडर होकर अपने सपनों को साकार कर सकती है।”
निरीक्षण में भी महिला व बच्चों के विकास की दिखी चिंता
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह ने आयोग सदस्य के साथ शाहजहांपुर में जिला कारागार, वन स्टॉप सेंटर, जिला अस्पताल, वृद्ध आश्रम और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।
उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह योजना और निःशुल्क कोचिंग सेंटर जैसी योजनाओं की समीक्षा की। महिलाओं और बच्चों को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। कहा सरकार की हर योजना का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुंचे, यही सरकार की प्राथमिकता है।
यह भी पढें
Prayagraj News: घरेलू हिंसा से अवैध कब्जे तक, महिला आयोग की जनसुनवाई में उठे गंभीर मुद्दे
Police held public hearing-अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने की जनसुनवाई
Rampur News: भाजपा कार्यालय पर हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का जोरदार स्वागत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us