Advertisment

नाले से निकलकर सड़क पर घूम रहा था मगरमच्छ, अफसर सोते रहे....जतिन ने पकड़कर कार में किया बंद, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर के गदियाना मोहल्ले में देर रात गली में घूम रहा मगरमच्छ मिला। जतिन यादव और साथियों ने दो घंटे की मशक्कत कर उसे रस्सी से बांधकर कार में डाला। सुबह वन विभाग की टीम मगरमच्छ को ले गई। भीड़ ने जतिन की बहादुरी की सराहना की।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6093719657518322545

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातारविवार देर रात शहर के मोहल्ला गदियाना की सिंह पेट्रोल पंप वाली गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता दिखाई दिया। रात करीब दो बजे गली में कुत्तों के भौंकने की आवाजें सुनकर लोगों की नींद खुली। जब लोगों ने घरों से बाहर झांका तो देखा कि एक मगरमच्छ इधर-उधर घूम रहा है। यह देख मोहल्ले में दहशत फैल गई।

6093719657518322546
Photograph: (shahjahanpur netwrk)

स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस पर मोहल्ले के युवाओं ने खुद मोर्चा संभाला। मोहल्ले में रहने वाले जतिन यादव अन्य साथियों ने बिना डरे मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी।

रस्सी की मदद से उन्होंने पहले मगरमच्छ का मुंह बांधा और फिर शरीर को नियंत्रित किया। यह काम आसान नहीं था। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर एक कार में डाला जा सका। इसके बाद युवक मगरमच्छ को लेकर हयातपुरा स्थित अपने आवास पर पहुंचे, जहां उसे सुरक्षित रखा गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई। इस दौरान मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस नज़ारे को देखने को उमड़ पड़े।

इस साहसिक कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग जतिन यादव और उनके साथियों की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं वन विभाग की लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने जतिन यादव को सम्मानित किए जाने की मांग की है।

यह भी पढें

मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश

रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा

Advertisment
Advertisment