Advertisment

रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

मुरादाबाद मंडल के डीआरएम संग्रह मौर्या ने सोमवार को रोजा और शाहजहांपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया, अमृत भारत योजना के तहत प्रगति की समीक्षा की।

author-image
Ambrish Nayak
6091299284533232501

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक संग्रह मौर्या ने सोमवार को रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समयसीमा में सभी निर्माण पूर्ण किए जा सकें।

करीब दोपहर 12 बजे डीआरएम की स्पेशल ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। स्टेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने स्टेशन का मास्टर प्लान देखा, जिसमें स्टेशन के विस्तार, यात्री सुविधाओं और आधुनिकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। इसके पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज और मालगोदाम क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम मौर्या ओवरब्रिज से गुजरते हुए मालगोदाम तक पहुंचे, जहां उन्होंने लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उसे और अधिक व्यवस्थित व सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन विकास, यात्री सुविधाएं, स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक, अभियंता, वाणिज्य निरीक्षक समेत रेलवे के अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर

सैकड़ों महिलाओं ने पैदल यात्रा कर शिवालय पर जलाभिषेक कर मांगी मुरादें

Advertisment

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment