– दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहेऑपरेशन कन्विक्शनके अंतर्गत जघन्य अपराधों में अपराधियों को शीघ्र एवं कठोर सजा दिलाने की मुहिम में शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री रमित शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह के निर्देशन में, तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण मामले में सख्त सजा दिलाई गई।
इस कार्रवाई में मॉनीटरिंग सैल, थाना परौर पुलिस एवं अभियोजन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर समयबद्ध रूप से न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए गए और प्रभावी पैरवी की गई। परिणामस्वरूप मा० जिला न्यायालय (डी.जे. कोर्ट) ने अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम डम्मर नगला, थाना परौर, जनपद शाहजहाँपुर को दोषी करार देते हुएआजीवन कारावासएवं₹25,000 के अर्थदण्डकी सजा सुनाई।
अभियुक्त पर वादी की बेटी को दहेज की मांग को लेकर मारपीट, गर्भपात कराने और अंततः हत्या करने का गंभीर आरोप था। यह मामला वर्ष 2020 में थाना परौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2020, धारा 302, 315 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई सुनियोजित विवेचना और अभियोजन पक्ष की प्रभावी कार्यवाही के चलते आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जा सकी।
यह सफलताऑपरेशन कन्विक्शनके तहत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शाहजहाँपुर पुलिस की यह उपलब्धि न्याय दिलाने की दिशा में प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें:-
Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद