/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/hJkSdKXxsshiskqoGRId.jpg)
बीएसए से मिले शिक्षामित्र सौंपा ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन शाहजहांपुर के एक शिष्टमंडल ने संगठन के जिलाध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रान्तीय महामंत्री यदुवीर सिंह यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य से भेंट कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि समर कैंप के दौरान महिला शिक्षामित्रों की ड्यूटी ऐच्छिक रूप से लगाई जाए ताकि उन्हें पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने में सहूलियत हो। इसके साथ ही पुरुष शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी उनके निवास स्थान के निकटतम विद्यालयों में लगाई जाए। इसके अतिरिक्त एम.डी.एम. (मिड डे मील) और न्यूट्रिशन वितरण की व्यवस्था को भी स्पष्ट करने की मांग की गई।
जिलाधिकारी से हुई चर्चा के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता ने आश्वासन दिया कि किसी महिला शिक्षामित्र को जबरन ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा और उनकी ड्यूटी पूरी तरह ऐच्छिक होगी। पुरुष शिक्षा मित्रों की ड्यूटी भी निकटतम विद्यालयों में ही लगाई जाएगी। यदि किसी को असुविधा है तो वह संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन दे सकता है। एम.डी.एम. और न्यूट्रिशन वितरण की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की होगी और यह व्यवस्था शासन स्तर पर प्रदेशव्यापी रूप से लागू है।बीएसए ने स्पष्ट किया कि किसी भी शिक्षामित्र का शोषण नहीं होने दिया जाएगा और सभी को निश्चिंत होकर कार्य करना चाहिए। शिष्टमंडल में जिला महामंत्री श्रीमती संतोष शुक्ला, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, अनुज तिवारी, श्याम कुमार कठेरिया, सर्वेश कुमार गौतम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान