/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/jackal-bite-2025-07-26-11-28-00.png)
सियार के काटने से किसान की दर्दनाक मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के क्षेत्र कलान के ग्राम सथरा धर्मपुर में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जहां एक किसान की जान सियार के काटने से चली गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जबर सिंह यादव के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और अपने खेतों में काम कर जीवन यापन कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले जबर सिंह को उनके खेत में काम करते समय एक सियार ने हाथ में काट लिया था। दुर्भाग्यवश, उन्होंने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी और न ही समय पर इलाज करवाया। शुरू में चोट सामान्य लग रही थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी।
गंभीर तबीयत होने पर गुरुवार को उनके परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी इलाज से कोई लाभ न मिलने पर परिजनों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने का निर्णय लिया। दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान जबर सिंह ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक रिपोर्ट में सियार के काटने से हुई रैबीज संक्रमण की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जबर सिंह शांत स्वभाव के मेहनती किसान थे और अकेले ही रहते थे।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जानवरों के काटने की घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम