पोस्टमार्टम हाउस शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय किसान अवनीश कुमार की मौत हो गई। वह खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान जहरीले कीटनाशक के प्रभाव में आकर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार दोपहर के समय अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। खेत उनके घर से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित है। छिड़काव के दौरान वे कीटनाशक की चपेट में आ गए। खेत से लौटने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। सिर में चक्कर आना, उल्टी और कमजोरी जैसे लक्षण दिखने लगे। परिजन घबराए और तत्काल उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने लगभग एक घंटे तक इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते अवनीश को बचाया नहीं जा सका। परिजनों ने अवनीश की मौत के पीछे की असल वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अवनीश कुमार अपने पीछे पत्नी अर्चना देवी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। वह मुख्य रूप से खेती-किसानी के जरिए अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके बच्चे भी समय-समय पर खेती में उनका हाथ बंटाते थे। अवनीश की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और गांव के लोग इस दुखद घटना पर गहरा शोक जता रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। गांव के लोगों ने कीटनाशक के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर प्रशासन से जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: मनमानी छंटनी और बकाया वेतन पर नाराज संविदा कर्मचारी, अधिकारियों से की मुलाकात
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश