/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/raped-2025-10-27-17-00-08.jpeg)
मेडिकल कालेज का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : स्थानीय मेडिकल कॉलेज में तीमारदार महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत की तुरंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य ने आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्यदायी संस्था को लिखा है।
मामला सोमवार सुबह का है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुरुष मेडिसिन वार्ड में थाना कांट क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति तीन दिन से एडमिट है। उसको यूरिन से संबंधित बीमारी है। उसकी देखभाल के लिए उसकी भाभी रुकी हुई थी। उसे सही इलाज चलाने के लिए सफाईकर्मी से मदद मांगी। आरोप है कि सफाई कर्मी महिला को झांसा देकर स्टाप के बाथरूम ले गया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
फारेंसिक टीम ने अस्प्ताल पहुंचकर इकट्ठे किए सबूत
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने अस्पताल पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए। पीड़िता ने बताया उसके देवर को आराम नहीं मिल रहा था। सफाईकर्मी पास के ही क्षेत्र का रहने वाला है। सोमवार सुबह सात बजे के लगभग किसी अच्छे डॉक्टर को बुलाकर भैया को दिखवाने के लिए कहा। आरोप है कि सफाई उसे साथ ले गया, बीच में पड़ने वाले शौचालय में घसीट कर ले गया और रेप किया। किसी तरह छूट कर भागी और शोर मचाया उसके बाद पुलिस चौकी पहुंची और जानकारी दी।
प्रधानाचार्य की सुनिए
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया आरोपी मेडिकल कॉलेज का रेगुलर सफाई कर्मी नहीं है। उसे कार्यदायी संस्था की ओर से लगाया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार न बताया मौके पर जाकर पीड़िता से घटना की जानकारी व तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। पीडिता के मेडिकल परीक्षण के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर का स्वशासी मेडिकल कालेज बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, अपर प्रमुख सचिव अमित घोष ने की घोषणा
शाहजहांपुर सांसद के आवास पर लगा दरबार, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं, कराया समाधान
शाहजहांपुर सांसद के आवास पर लगा दरबार, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं, कराया समाधान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us