Advertisment

शहीद द्वार पर 13 करोड़ की लागत से बनेगी चार मंजिला पार्किंग, जाम से मिलेगी राहत

शाहजहांपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहीद द्वार मैदान में 13 करोड़ की लागत से चार मंजिला पार्किंग का निर्माण शुरू। भूतल व पहली मंजिल पर पार्किंग, ऊपरी दो मंजिलों पर शॉपिंग कांप्लेक्स बनेगा। निर्माण पूरा होने पर जाम की समस्या से मिलेगी राहत।

author-image
Ambrish Nayak
6183781376503958233

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातास्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। टाउनहाल स्थित शहीद द्वार मैदान में चार मंजिला कार पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है। लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग में भूतल और पहली मंजिल पर कार पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि ऊपर की दो मंजिलों पर शॉपिंग कांप्लेक्स विकसित किया जाएगा।

1800 वर्गमीटर में होगा निर्माण

करीब 1800 वर्गमीटर क्षेत्र में इस पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को डेढ़ वर्ष के भीतर काम पूरा करना है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि तय समय से पहले ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

मामूली शुल्क के साथ वसूला जाएगा मासिक किराया

बाजार में लोग अक्सर सड़क किनारे चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पार्किंग बनने के बाद वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े किए जा सकेंगे। कार खड़ी करने के एवज में मामूली शुल्क लिया जाएगा। जबकि रोजाना पार्किंग करने वालों से मासिक किराया लेने की योजना भी बनाई जा रही है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस पार्किंग के निर्माण से न केवल खरीदारों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापारियों को भी अपने वाहन खड़े करने के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा।

शॉपिंग कांप्लेक्स और खुलेंगे रेस्टोरेंट 

ऊपर की दो मंजिलों का व्यावसायिक इस्तेमाल होगा। यहां शॉपिंग कांप्लेक्स के साथ होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जाने की योजना है। पार्किंग करने के बाद लोग आसानी से खरीदारी और खानपान का आनंद उठा सकेंगे।

शहीद द्वार पर बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सीएंडडीएस संस्था इसे डेढ़ वर्ष में तैयार करेगी। इससे जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी। - नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र

यह भी पढ़ें:

Advertisment

गर्रा-खन्नौत नदी के पुलों पर 50 लाख की लागत से लगेगी सुरक्षा जाली : नगर आयुक्त

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था

Advertisment
Advertisment