/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/6179277776876586740-2025-09-03-14-45-06.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने साफ निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों समेत सभी की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाए।
डीएम ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग से टीम तैनात की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
जिले के 21 केंद्रों पर 38,016 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा छह सितंबर को जिले के 21 केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 9504 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 38,016 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्र, डीआईओएस हरिवंश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम