/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/health-2025-08-15-17-24-09.jpeg)
बिजलीपुरा स्थित एडवांस केयर अस्पताल में मरीज को देखते न्यूरोसर्जन dr मो. शाकिर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः हेल्थ : दिमाग व रीढ की हड्डी की चोट, ट्यूमर के उपचार के लिए अब लखनऊ बरेली व दिल्ली नहीं जाना पडेगा। शहर में ही गंभीर रोगियों को इलाज हो जाएगा। वह भी दूरबीन विधि से। इसके लिए शहर के बिजलीपुरा स्थित एडवांस केयर हास्पिटल सिद दर्द, कमर दर्द, मिर्गी, दिमागी दौरा, मस्तिष्क व स्पाइन या रीढ की हड्डी में टयूमर के उपचार की सुविधा शुरू हो गई है।
जनपद में लंबे समय से दिमाग व रीढ की हड्डी में चोट व संबंधित रोगों के उपचार के लिए न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की मांग चल रही थी, लेकिन अब समस्या का निस्तारण हो गया है। बिजलीपुरा में डा वसीम अस्पताल के सामने स्थित एडवांस केयर हास्पिटल में किंग जार्ज मेडिकल कालेज (KGMU) के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ मोहम्मद शाकिर आ गए हैं। वह रोजाना सेवाएं देंगे।
ट्यूमर, स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज व मिर्गी का भी उपचार, आपरेशन के बाद तीसरे दिन छुट़टी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/dr-mohd-shakir-2025-08-16-12-48-44.jpeg)
ब्रेन ट्यूमर (दिमाग की गांठ ), स्ट्रोक व ब्रेन हैमरेज के का भी यहां आसानी से उपचार किया जा सकेगा। न्यूरो सर्जन डा मो शाकिर ने बताया छोटा सा चीरा लगाकर दूरबीन विधि से दिमाग का आपरेशन किया जाता है। जिसमें कोई रिस्क भी नहीं रहता। मरीज की तीसरे ही दिन छुटटी कर दी जाती है। मिर्गी के रोगियों के दवाई से ठीक कर दिया जाता है।
दिमागी बुखार, रीढ की टीवी का भी आसान इलाज
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/human-body-2025-08-16-13-05-47.jpeg)
न्यूरो सर्जन डा मो शाकिर ने बताया दिमागी बुखार से हर साल तमाम मौत हो जाती है। अब मेडिसिन से उपचार करके रोगी को ठीक किया जाता है। डा शाकिर ने बताया ने बताया रीढ की टीवी से कई समस्याएं हो जाती है। पूरा तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो जाता है। जांच के बाद विधिवत उपचार से समस्या से निजात मिल जाती है।
सामान्य मरीजों को फ्री परामर्श
एडवांस केयर हास्पिटल के अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह ने मौसम जनिक रोगों से परेशान रोगियों के लिए निश्शुल्क चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था की है। बताया कि सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, त्वचा रोग, पेट दर्द, डायरिया आदि विषाणु व जीवाणु जनित रोगों के उपचार में कोई भी परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन सेवाभाव के सिद्धांत पर चिकित्सा सेवा में विश्वास रखता है, इसलिए विशेष रियायत की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढें
हेल्थ मानक में खरा न उतरने पर सपा नेता अनीस बेग के ‘मैक्स लाइफ’ हॉस्पिटल का पंजीकरण रद्द
Fatty Liver डिजीज़: हर तीसरे आदमी शिकार, नई हेल्थ इमरजेंसी, जानिए बचाव के उपाय | YOUNG Bharat News