Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

शुक्रवार की शाम शहर में सेनाओं के सम्मान में एक भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बजरिया बाली धर्मशाला से शुरू हुई, जहां भाजपा नगराध्यक्ष साहू रोहित गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए।

author-image
Harsh Yadav
सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा Photograph: (सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मेंकी शाम शहर में सेनाओं के सम्मान में एक भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बजरिया बाली धर्मशाला से शुरू हुई, जहां भाजपा नगराध्यक्ष साहू रोहित गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा ने किया।यात्रा पुलिस बल की मौजूदगी में बाजार मौजमपुर, मुख्य चौराहा, बाजार बिरियागंज होते हुए अंबेडकर पार्क से तहसील रोड होते हुए कोतवाली के सामने स्थित शहीद कुटी पर जाकर संपन्न हुई।

शहीद कुटी पहुंचकर सभी उपस्थितजनों ने तीनों अमर बलिदानियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “भारत जिंदाबादऔर वन्दे मातरम्जैसे नारों के साथ शहर का माहौल देशभक्ति से भर दिया।

इस अवसर पर वीरेंद्र पाल यादव, देवेंद्र गुप्ता, सुशील बाबू गुप्ता, मोहित गुप्ता, युवराज सिंह, रवि मौर्य, आशीष शर्मा, सभासद संदीप रस्तोगी, अभिषेक सिंह, कुमार गौरव, अजय कुमार सिंह, प्रीती खत्री, शशि रस्तोगी, शिवम गुप्ता, संजय पाठक, सेठी कश्यप, धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे यह यात्रा न केवल देश के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रबल करती नजर आई।

यह भी पढ़ें:

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

Shahjahanpur News: सीतापुर से शाहजहांपुर तक भागा, कटरा पुलिस की चौकसी के आगे महेंद्र की चालाकी फेल, गिरफ्तार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता

Advertisment
Advertisment