/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/file-photo-of-the-deceased-2025-07-15-16-34-48.png)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के जलालाबाद क्षेत्र के मुडिया कलां गांव निवासी सुरेश (पिता सकटे) की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में घायल होने के दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 11 जुलाई की शाम करीब 7 बजे उस समय हुआ जब सुरेश मोटरसाइकिल से चौकी गांव स्थित कोटेदार के यहां आयोजित 13वीं की दावत में शामिल होने जा रहे थे।
गांव से कुछ दूरी पर, गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास चौरा खुर्द इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेश को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।शाहजहांपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली के राधिका अस्पताल भेज दिया, जहां 13 जुलाई की दोपहर इलाज के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। हादसे और उसके बाद इलाज के दौरान हुई मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को बरेली में पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव लाया गया, जहां शाम 6 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुरेश की असामयिक मौत से परिजन बेसुध हैं और गांववाले स्तब्ध। क्षेत्रीय लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्रामीणों ने सड़क पर हो रहे लगातार हादसों पर चिंता जताते हुए गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढे -
Shahjahanpur News: हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर केस दर्ज, 10 नामजद
Shahjahanpur News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक
Shahjahanpur News : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
Shahjahanpur News: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, लव जिहाद का मामला