Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुरमें परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 03 दम्पतियों में समझौता

शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 16 पत्रावलियों की सुनवाई की गई, जिनमें से 03 दम्पतियों के मध्य आपसी सहमति से सुलह कराई गई

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर

परामर्श केंद्र पर फिर मिला परिवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद शाहजहांँपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 16 पत्रावलियों की सुनवाई की गई, जिनमें से 03 दम्पतियों के मध्य आपसी सहमति से सुलह कराई गई और उन्हें सफलतापूर्वक विदा किया गया। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा प्राप्त मामलों में पहला मामला थाना तिलहर क्षेत्र से संबंधित था, जिसमें एक नवविवाहित दम्पति, जिनकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, के मध्य कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को केंद्र बुलाकर आपसी संवाद स्थापित कराया गया। समझदारी से बातचीत करने के उपरांत दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया और आपसी सहमति से सुलह कर लिया गया।


दूसरा मामला थाना कटरा क्षेत्र का था, जिसमें चार वर्ष पूर्व विवाह के बाद दम्पति के बीच मनमुटाव उत्पन्न हो गया था। परामर्श केंद्र में वार्ता के माध्यम से दोनों को समझाया गया और वे एक बार फिर साथ रहने को राजी हुए। समझौता होने के बाद दोनों को परामर्श केंद्र से विदा किया गया।तीसरे मामले में, थाना कटरा के ही एक अन्य दम्पति, जिनकी शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं, को परामर्श केंद्र बुलाया गया। दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। परामर्शदाताओं की सक्रिय भूमिका के चलते दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दम्पति ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। इस परामर्श सत्र के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी करूणा, मोनिका, मोनिका रानी और पिंकी की विशेष भूमिका रही। इन सभी की सहभागिता से परामर्श सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और तीन परिवारों को पुनः एकजुट करने में उल्लेखनीय सफलता मिली।

यह भी पढ़ें:-

जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट, अधिवक्ता ने की शिकायत

World Everest Day: संघर्षों को पार कर मध्य हिमालय पर तिरंगा फहरा चुकी शाहजहांपुर की बेटी काजल यादव

शाहजहांपुर में जलाया गया 36 करोड़ का स्टाम्प, वजह जानकर हैरानी होगी!

Weather today: शाहजहांपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, तीव्र उमस करेगी परेशान

Advertisment
Advertisment