Advertisment

Shahjahanpur News :तिलहर में शिक्षक की चलती बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई राख

शाहजहांपुर निवासी शिक्षक बृजेश कुमार की मोटरसाइकिल में चलते समय अचानक आग लग गई। घटना दोपहर की है, जब बृजेश कुमार खमरिया गांव स्थित अपने विद्यालय से पढ़ाकर लौट रहे थे। घर लौटने से पहले वह स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर बाइक की सर्विस कराने जा रहे थे,

author-image
Harsh Yadav
बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई राख

बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई राख Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के बहादुरगंज मोहल्ला निवासी शिक्षक बृजेश कुमार की मोटरसाइकिल में चलते समय अचानक आग लग गई। घटना  दोपहर की है, जब बृजेश कुमार खमरिया गांव स्थित अपने विद्यालय से पढ़ाकर लौट रहे थे। घर लौटने से पहले वह तिलहर  स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर बाइक की सर्विस कराने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार, जैसे ही वह स्टेशन रोड के पास पहुंचे, उनकी बजाज विक्रांता (यू.पी 31 ए बी 8533) बाइक से अचानक धुंआ निकलने लगा। उन्हें कुछ असामान्य महसूस हुआ, तो उन्होंने तुरंत बाइक को सड़क किनारे रोका और उतर गए। इसी दौरान बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते पूरी बाइक धू-धू कर जलने लगी।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बाइक जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि समय रहते शिक्षक बृजेश कुमार बाइक से उतर गए थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

शिक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि बाइक में कोई तकनीकी खराबी रही होगी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि वह बाइक की सर्विसिंग कराने जा ही रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली कि बाइक में आग लगने के दौरान कोई अन्य वाहन या राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।फिलहाल, इस मामले में कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन तकनीकी जांच की आवश्यकता बताई जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:- 

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Shahjahanpur News: पंकज वर्मा आदर्श व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार प्रांतीय मंत्री बने, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल छात्र की मौत, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

Advertisment
Advertisment