Advertisment

बाढ़ राहत कैंप में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, एडीएम ने नाम रखा नाम 'बहादुर

शाहजहांपुर बाढ़ से प्रभावित सुभाषनगर के शरणालय में महिला ने बेटे को जन्म दिया। एडीएम अरविंद कुमार ने मां-बेटे का हालचाल लिया और नवजात का नाम 'बहादुर' रखा। जच्चा-बच्चा स्वस्थ, प्रशासन ने बेबी किट, मिठाई व जरूरी सामान दिया।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6194799290468125098

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए प्रशासन की ओर से बनाए गए शरणालय में रविवार को नई जिंदगी की उम्मीद जागी। सुभाषनगर निवासी मजदूर संजीव की पत्नी गीता ने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय स्थित राहत कैंप में बेटे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने मिलकर डिलीवरी कराई। सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने जच्चा-बच्चा की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया।

एडीएम ने दिया नवजात को 'बहादुर' नाम

इसकी जानकारी मिलने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार राहत कैंप पहुंचे। उन्होंने मां और बच्चे का हालचाल लिया तथा बेबी किट, फल, मिठाई, वस्त्र व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने नवजात का नाम बहादुर रखते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जिंदगी नई उम्मीद देती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

राहत कैंप में मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस मौके पर तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार निशि सिंह, पार्षद विनय सक्सेना, लेखपाल विवेक त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

गर्रा और खन्नौत नदियां खतरे के निशान से ऊपर, सुभाषनगर, लोधीपुर और मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, लोगों में दहशत का माहौल

Advertisment

शहर की पाश कॉलोनी में बाढ़ का कहर, Z और L ब्लॉक में डूबे सपनों के घर, बिजली-पानी को लोग बेहाल

शाहजहांपुर में बाढ़ का कहर, 117 गांव डूबे, हजारों लोग प्रभावित, 38 लाख कीमत की उगी फसल बर्बाद, मंत्री ने दौरा कर दिलाया मुआवजे का भरोसा

Advertisment
Advertisment