Advertisment

शाहजहांपुर में बाढ़ का कहर, 117 गांव डूबे, हजारों लोग प्रभावित, 38 लाख कीमत की उगी फसल बर्बाद, मंत्री ने दौरा कर दिलाया मुआवजे का भरोसा

शाहजहांपुर जिले में आई बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। चार तहसीलों के 117 गांव जलमग्न हैं। 8 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने राहत शिविर व चौकियां स्थापित की हैं। मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रभावित किसानों को मुआवजा.....

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6195123788132239200

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में बाढ़ से हालात दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। चार तहसीलों के कुल 117 गांवों में पानी भर गया है, जिससे आठ हजार से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। तिलहर में 5, जलालाबाद में 69, कलान में 31 और सदर तहसील के 12 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। खननौत और गर्रा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि गंगा और रामगंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

राहत कार्यों में तेजी

प्रशासन ने अब तक 66 बाढ़ चौकियां और 65 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिनमें से 17 शिविर सक्रिय हैं। 1050 पीड़ितों को सुरक्षित शिविरों में शरण दी गई है। पशुओं के लिए 73 राहत शिविर बनाए गए हैं। अब तक 4 हजार से अधिक पशुओं का उपचार और 5 हजार से ज्यादा का टीकाकरण किया गया है।

बचाव के लिए नाव और मोटरबोट

बचाव कार्यों को तेज करने के लिए प्रशासन ने 36 नावें और 18 मोटरबोट तैनात की हैं। एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। बीमारियों से बचाव के लिए 58 मेडिकल टीमें गांव-गांव जाकर इलाज कर रही हैं। अब तक 8 हजार से अधिक लंच पैकेट और 3600 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं।

फसलें बर्बाद, मुआवजे का भरोसा

बाढ़ से अब तक 314 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। प्रशासन ने नुकसान का अनुमान 38 लाख रुपये लगाया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि डीएम को फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बचाव और राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

प्रशासन की लगातार निगरानी

Advertisment

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत स्थानीय चौकियों को दें।

यह भी पढ़ें:

flood news ः शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षको को भी विशेष अवकाश

बाढ : बरेली मोड आवास विकास कालोनी पहुंची बाढ, हरिपुरम, सुभाषनगर के हालात खराब, PET प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा

Advertisment

flood News : मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, 100 मरीज डिस्चार्ज, स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट

Advertisment
Advertisment