शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर बहन के घर से लौट रही थी।मृतका की पहचान मोहल्ला मेहमानशाह निवासी नाजमा के रूप में हुई है। वह अपने पति जुल्फिकार हसन के साथ स्कूटी पर लौहारा वाला चौराहे की ओर जा रही थीं। रात करीब 11 बजे जैसे ही उनकी स्कूटी लौहारा वाला चौराहे के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि नाजमा सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में जुल्फिकार को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और नाजमा को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।जुल्फिकार हसन ने बताया कि वह पेशे से ट्रक मैकेनिक हैं और उनकी दो बेटियां हैं। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने नाजमा के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।फिलहाल पुलिस परिवार को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण
Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे