/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/6113778009489130659-2025-08-12-14-13-32.jpg)
Photograph: (shahjahanpur newtark)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के तहबरगंज गांव में रविवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक चंद्रपाल कश्यप (40) की शराब पीने के दौरान मोहल्ले के दो युवकों लालजीत और मिथुन से झगड़ा हुआ था। विवाद शाम को थम गया था, लेकिन आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और रात करीब नौ बजे चंद्रपाल के घर के बाहर उसे बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/6113778009489130658-2025-08-12-14-16-22.jpg)
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम साढ़े सात बजे चंद्रपाल का शराब के नशे में लालजीत और मिथुन से विवाद हुआ था। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया, जिसके बाद सभी अपने घर चले गए। मगर करीब डेढ़ घंटे बाद चंद्रपाल जब घर से बाहर निकला, तब आरोपी उसे घेर कर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारने लगे। इतना प्रहार किया गया कि चंद्रपाल का पेट सूज गया। घर लौटते वक्त वह लड़खड़ाया और गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
चंद्रपाल की पत्नी नीलम ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने लालजीत और मिथुन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी लालजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मिथुन अभी फरार है। जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चंद्रपाल से उसके खाली पड़े मकान में शराब पीने के लिए दबाव डालते थे, लेकिन चंद्रपाल मना करता था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मिथुन को भी पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र