/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/6113778009489130624-2025-08-12-13-23-25.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन अमित कुमार वाजपेयी ने देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस का शाहजहांपुर में ठहराव कराने की जोरदार मांग की है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/6113778009489130621-2025-08-12-13-26-15.jpg)
अमित कुमार वाजपेयी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर बताया कि लखनऊ से देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और सहरसा जंक्शन से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस शाहजहांपुर से होकर गुजरती हैं, लेकिन इन ट्रेनों का शहर में ठहराव नहीं है। शाहजहांपुर की भौगोलिक स्थिति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पीलीभीत और लखीमपुर खीरी की सीमाओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि इन ट्रेनों का ठहराव शाहजहांपुर में किया जाता है तो आसपास के जिलों के लोग, व्यापारी व यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: रामगंगा उफान पर, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, ग्रामीण भयभीत