/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446450-2025-08-11-18-47-29.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता: सुभाष चौराहे पर सोमवार को WORK समाज सेवी संगठन और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेल्मेट, सीट बेल्ट, नशा मुक्त और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर लोगों को जागरूक किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446448-2025-08-11-19-05-04.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446449-2025-08-11-19-05-41.jpg)
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत के नेतृत्व में हुआ। प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने स्वयंसेवकों के साथ चौराहे पर मौजूद राहगीरों से संवाद किया और कहा कि शहीदों की नगरी के नागरिक यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
प्रभारी यातायात ने दिए पांच अहम संदेश
1. दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।
2. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
3. ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और स्टंट से बचें।
4. नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
5. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर ‘गुड सेमेरिटन’ बनें।
कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल अजय पाल, आरक्षी यातायात सोनू, संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद, नवेद राजी, मोहम्मद उमैर, जैनब खान, अफ़नान अहमद और फाहद हुसैन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी
दिव्यांग कोच में सीट विवाद, संत का त्रिशूल लगने से 10 वर्षीय बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज