/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/a-youth-was-cheated-by-showing-him-the-dream-of-sending-him-abroad-2025-06-19-16-58-41.jpg)
विदेश भेजने का सपना दिखाकर युवक से ठगी,
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । खुटार क्षेत्र के गांव पकड़िया हकीम निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर गांव महमदपुर निवासी पुपिंदर सिंह पर 50 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। राजवीर का कहना है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी जान-पहचान पुपिंदर सिंह से हुई थी, जिसने खुद को विदेश भेजने के नाम पर वीजा बनवाने वाला एजेंट बताया था। राजवीर ने जब विदेश जाने की इच्छा जताई, तो पुपिंदर ने 50 हजार रुपये की मांग की। इस पर राजवीर ने एक फरवरी 2024 को ऑनलाइन 50 हजार रुपये पुपिंदर के खाते में भेज दिए। रुपये लेने के बाद पुपिंदर लगातार उन्हें वीजा बनने का आश्वासन देता रहा, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद वीजा नहीं बन सका।
जब राजवीर ने अपने रुपये वापस मांगे तो पुपिंदर उन्हें बहाने बनाकर टालता रहा। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कई बार रुपये वापस मांगने का प्रयास किया, लेकिन पुपिंदर हर बार आज-कल कहकर बात को टाल देता था। आखिरकार जब राजवीर ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो पुपिंदर ने 17 जून 2025 की दोपहर तक रुपये लौटाने का वादा किया, लेकिन उस दिन भी पैसे नहीं लौटाए गए।
अब स्थिति यह हो गई है कि पुपिंदर ने राजवीर की कॉल उठाना तक बंद कर दिया है। लगातार प्रयासों के बावजूद जब कोई समाधान नहीं मिला, तो राजवीर ने खुटार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने रुपये ऑनलाइन भेजने का डिजिटल साक्ष्य भी पुलिस को सौंपा है।थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में इस तरह की ठगी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति को पैसा न दें और पहले पूरी जानकारी की पुष्टि करें।
यह भी पढ़ें:-
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण
Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे