Advertisment

Shahjahanpur News : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने नशे में सोशल मीडिया पर डाली आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने बचाई ज़िंदगी

शाहजहांपुर के अल्हागंज कस्बे में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डाल दी। पुलिस ने समय रहते युवक को खोज निकाला और उसकी जान बचाई।

author-image
Harsh Yadav
Police saved the young man in time in Shahjahanpur

अल्हागंज कस्बे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई युवक के घर पहुंची। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातापत्नी से मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। लेकिन समय रहते अल्हागंज पुलिस की तत्परता ने युवक की जान बचा ली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मामला अल्हागंज कस्बे के रामनगर क्षेत्र का है। युवक शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर युवक ने आत्महत्या की धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ ही, उसने खुद और अपनी पत्नी का मोबाइल फोन भी तोड़ डाला।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक स्थानीय मीडिया सेल ने मामले की जानकारी अल्हागंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश के निर्देश पर हल्का उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जावेद अली व सुनील कुमार तुरंत युवक के घर पहुंचे। पुलिस टीम ने युवक को नशे की हालत में पाया।

टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए पहले युवक को समझाया-बुझाया, फिर उसे मानसिक काउंसलिंग के लिए भेजा गया। काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक के पिता ने भी पुष्टि की कि उनका बेटा नशे में था और अब स्थिति सामान्य है।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक की पोस्ट की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम रवाना की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment