/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/police-saved-the-young-man-in-time-in-shahjahanpur-2025-07-17-12-45-48.png)
अल्हागंज कस्बे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई युवक के घर पहुंची। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। लेकिन समय रहते अल्हागंज पुलिस की तत्परता ने युवक की जान बचा ली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मामला अल्हागंज कस्बे के रामनगर क्षेत्र का है। युवक शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर युवक ने आत्महत्या की धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ ही, उसने खुद और अपनी पत्नी का मोबाइल फोन भी तोड़ डाला।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक स्थानीय मीडिया सेल ने मामले की जानकारी अल्हागंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश के निर्देश पर हल्का उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जावेद अली व सुनील कुमार तुरंत युवक के घर पहुंचे। पुलिस टीम ने युवक को नशे की हालत में पाया।
टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए पहले युवक को समझाया-बुझाया, फिर उसे मानसिक काउंसलिंग के लिए भेजा गया। काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक के पिता ने भी पुष्टि की कि उनका बेटा नशे में था और अब स्थिति सामान्य है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक की पोस्ट की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम रवाना की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है।
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित