Advertisment

शाहजहांपुर के अभिषेक ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक, बागपत में लहराया परचम

जैतीपुर क्षेत्र के अभिषेक सिंह ने बागपत में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। सफलता पर गांव में बधाइयों का तांता लग गया। पिता ने बेटे के देश के लिए खेलने की कामना की।

author-image
Ambrish Nayak
6122829476971792148

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बरेली के फरीदपुर स्थित एक आवासीय स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे पहाड़पुर निवासी अभिषेक सिंह ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। बागपत में आयोजित इस प्रतियोगिता की ऊंची कूद स्पर्धा में अभिषेक ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय, गांव और जिले का नाम रोशन किया।

अभिषेक की जीत की खबर मिलते ही गांव पहाड़पुर में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उनके पिता जगवीर सिंह को फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी। जगवीर सिंह ने कहा कि बेटे की इस कामयाबी पर उन्हें गर्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिषेक आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

गंगा-रामगंगा में उफान से 48 गांव टापू बने, सड़कें डूबीं, हजारों बीघा फसलें बर्बाद

जिलाधिकारी ने किया गांधी विचार पुस्तक का विमोचन, बोले - गांधी को पढ़ना और समझना जरूरी

Advertisment
Advertisment