/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/acciden-2025-09-19-11-23-18.jpeg)
कंबाइन मशीन की चपेट में भाई बहन, दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः यूपी के जनपद शाहजहांपुर के थाना सेराहमऊ दक्षिणी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह बाइक से स्कूल जा रहे भाई बहन कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
घटना सुबह लगभग साढे आठ बजे की है। थाना सेराहमऊ दक्षिणी के ग्राम पंचोली निवासी कुंदन (18 ) अपनी बहन नमामि (15) तथा बहन की दोस्त ज्योति के साथ बाइक से कालेज जा रहा थे। तभी पंचोली और मंसूरपुर के बीच या हादसा हो गया। गगन बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी बहन नमामि हाई स्कूल में पढती है। तीनों लोग एक बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी बीच धान काटने वाली कंबाइन मशीन की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई, और हादसा हो गया। कुंदन और नमामि की मौके पर ही मौत हो गई। ज्योति घायल हो गई। उसने स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। पुलिस ने कम्बाइन को कब्जे में ले लिया गया है।
श्रीनिवास के चार बच्चों में सबसे छोटे थे दोनों
पंचोली गांव निवासी श्रीनिवास कृषक हैं। उनके चार बच्चे थे। इनमें कुंदन व नमामि सबसे छोटे थे। एक साथ दो बच्चों की मौत से घर में मातम व गांव में शोक है। क्षेत्र के लोग घटना स्थल की ओर गए। जिसने भी हादसा देखा हर किसी के मुंह के एक ही शब्द निकला--- बडा बुरा हुआ।
flood ः गंगा यमुना से अभी बाढ का खतरा, गर्रा की बाढ से शाहजहांपुर को बचाने के लिए बनेगी परियोजनाएं
Delhi BMW एक्सीडेंट केस : गिरफ्तार गगनप्रीत को अदालत से झटका, 27 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
Moradabad: मुरादाबाद में बड़ा हादसा टल गया: बेकाबू घोड़े नाले में गिरे, बाल-बाल बची जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us