/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/adf-2025-09-14-14-32-38.jpg)
नाले में गिरे घोड़ों को निकालते लोग Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर स्थित मानसरोवर चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लाइनपार माता मंदिर से कलश यात्रा के लिए निकली बग्गी के घोड़े कांशीराम गेट के पास बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ पड़े। इस दौरान बग्गी पलट गई और दोनों घोड़े गहरे नाले में जा गिरे।
वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए
घोड़े नाले में गिरने के बाद खुद को बचाने के लिए काफी देर तक तैरते रहे। काफी मशक्कत करने के बाद दोनों घोड़ों को बाहर निकाला गया। दोनों घोड़ों को चोटें आई हैं। नगर निगम ने नाले के जाल खोल रखे थे, जो एक कारण बना। गनीमत रही कि घटना के समय रेड लाइट नहीं थी और वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी पवन राठी, रुणीत तोमर और धारा सिंह बाल-बाल बच गए।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया l अगर घटना के समय पुलिसकर्मी वहां होते और रेड लाइट होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना मुरादाबाद के मानसरोवर चौराहे पर हुई, जहां बेकाबू घोड़ों के कारण जान जोखिम में पड़ गई, लेकिन सौभाग्य से बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR