Advertisment

Tragic accident in Maharashtra: सूखी नदी में गिरी कार, तेज रफ्तार ने निगलीं पांच जिंदगी

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तेज़ रफ्तार कार के सूखी नदी में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह खेड़ के पास हुआ।

author-image
Dhiraj Dhillon
Tragic accident in Maharashtra

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद सूखी नदी में जा गिरी और उसके सवार पांच लोगों की जान चली गई। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। हादसे में दो अन्य के घायल होने की भी खबर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

सोमवार सुबह हुआ भीषण हादसा

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5:45 बजे खेड़ के पास हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार जगबुडी नदी के सूखे तल में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक, कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख कस्बे की ओर जा रही थी। रास्ते में रत्नागिरी जिले में कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सूखी नदी में जा गिरी। नदी में पानी न होने के कारण गाड़ी सीधे पत्थरों से टकरा गई, जिससे कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल

हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुष की मौत हुई है। मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है। घायलों को रत्नागिरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। खेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।

Advertisment
Advertisment