/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/accident-2025-09-19-21-23-56.jpeg)
कलान में सडक दुर्घटना में दो युवको की मृत्यु के बाद मौका मुआयना के बाद लिखापढी करते पुलिस कार्मिक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर के कलान कस्तेबे में तेज गति से जा रहे ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नौगवां मुबारकपुर के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से लगा जाम, परिवार में कोहराम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/accident-2025-09-19-21-24-59.jpeg)
शुक्रवार शाम लगभग साढे सात बजे के लगभग मोनू तिवारी व अनुज यादव बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। कलान क्षेत्र में नौगवां मुबारकपुर के पास तेज गति से जा रहे ट्रक से उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में दोनों गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बताते है कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक कलान के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। कलान कोतवाल प्रभाष जरोदिया ने बताया कि दो युवा मृतक कलान के निवासी है।
चौबीस घंटे में सडक दुर्घटना में चार मौत
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/accident-2025-09-19-21-26-00.jpeg)
सुबह थाना सेहरामउ दक्षिणी थाना क्षेत्र में कंबाइन की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। ठीक 12 घंटे के भीतर ही कलान में दो दोस्तों की सडक हादसे में जान चली गई। सडक सुरक्षा अभियान के दौरान जागरूकता के बावजूद जनपद में हादसे बढते जा रहे हैं। जो कि चिंतनीय है।
यह भी पढें
ACCIDENT : कंबाइन मशीन की चपेट में आने से कालेज जा रहे भाई बहन की मृत्यु, पंचोली गांव में मातम
Accident : फ्लाईओवर से नीचे गिरे बाइक सवार चार युवक , मचा हड़कंप
Road accident:राजधानी में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में तीन की मौत, कई घायल