Advertisment

तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार दो युवकों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

शाहजहांपुर जिले के कलान क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार मोनू तिवारी और अनुज यादव को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नौगवां मुबारकपुर के पास हुआ।

author-image
SHOAIB KHAN
कलान में सडक दुर्घटना में दो युवको की मृत्यु के बाद मौका मुआयना के बाद लिखापढी करते पुलिस कार्मिक

कलान में सडक दुर्घटना में दो युवको की मृत्यु के बाद मौका मुआयना के बाद लिखापढी करते पुलिस कार्मिक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर , वाईबीएन डेस्‍क: जनपद शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। नौगवां मुबारकपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद गुस्‍साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। 

ट्रक ने सामने से मारी बाइक को टक्‍कर 

कलान में सडक हादसा के बाद रोते बिलखते स्वजन
कलान में सडक हादसा के बाद रोते बिलखते स्वजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मृतकों की पहचान मोनू तिवारी और अनुज यादव के रूप में हुई है, जो दोनों कलान क्षेत्र के ही निवासी थे। घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है जब दोनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। नौगवां मुबारकपुर के पास जैसे ही वे पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कलान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान गई 

कलान में सडक हादसा के बाद रोते बिलखते स्वजन
कलान में सडक हादसा के बाद रोते बिलखते स्वजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

कलान कोतवाल प्रभाष जरोदिया ने बताया कि मृतक दोनों युवक कलान के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि यह घटना और भी अधिक दुखद इसलिए है क्योंकि इसी दिन सुबह थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक कंबाइन की चपेट में आने से सगे भाई-बहन की मौत हो चुकी है। यानी 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। कोतवाल ने यह भी कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है, फिर भी हादसों में कमी नहीं आ रही, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।

यह भी पढें

ACCIDENT : कंबाइन मशीन की चपेट में आने से कालेज जा रहे भाई बहन की मृत्यु, पंचोली गांव में मातम

Accident : फ्लाईओवर से नीचे गिरे बाइक सवार चार युवक , मचा हड़कंप

Road accident:राजधानी में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में तीन की मौत, कई घायल

Advertisment

Advertisment
Advertisment