/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/YG6SYisOmfAz2aN1EufK.jpg)
नगरिया जलालाबाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद कोतवाली अंतर्गत नगरिया अस्पताल के सामने अनियंत्रित ट्रक ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह से ट्रक के पहिए के बीच फंस गई। इस दौरान युवक का सर ट्रक के पहिए से कुचलकर छत विछत हो गया ।
यह भी पढ़ें
ट्राला के नीचे आई बाइक, दुर्घटना में मां और बेटे ने गवांई जान।
रॉंग साइड से जाकर युवक को कुचला
ट्रक अपनी साइड से भटककर दूसरी साइड में जा पहुंचा, ट्रक की बाइक से इतनी तेज टक्कर लगी कि बाइक ट्रक के दोनों पहियों के बीच जा फंसी ,बाइक पूरी तरह से कुचल गई और युवक का सिर भी ट्रक के पहिए से बुरी तरह कुचल गया। घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें
दुर्घटना: खेत की बाड़ में हाई वोल्टेज करंट से ग्रामीण की मौत, तहरीर
नामकरण संस्कार में जा रहा था सर्वेश
फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृत पर क्षेत्र के आसमपुर निवासी 22 वर्षीय सर्वेश पुत्र रामकिशन बाइक से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था जलालाबाद की की दिशा से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें
परिजनों का जो रोकर बुरा हाल
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के बहनोई विश्राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया मृतक अपनी ससुराल बरेली मोड़ के पास स्थित गांव में जा रहा था । जहां उसे एक नामकरण संस्कार में सम्मिलित होना था। पत्नी रूबी को पहले ही कार्यक्रम में भेज दिया था। जब स्वजन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो रो रोकर कर उनका बुरा हाल हो गया। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/Yd96095DNglIaCLWanFu.jpg)