Advertisment

हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

जलालाबाद के नगरिया सीएचसी के सामने ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के स्वजन ने हादसे की तहरीर दी है।

author-image
Anurag Mishra
दुर्घटना

नगरिया जलालाबाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद कोतवाली अंतर्गत नगरिया अस्पताल के सामने अनियंत्रित ट्रक ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाइक भी  बुरी तरह से ट्रक के पहिए के बीच फंस गई।  इस दौरान युवक का सर ट्रक के पहिए से कुचलकर छत विछत हो गया ।

यह भी पढ़ें

ट्राला के नीचे आई बाइक, दुर्घटना में मां और बेटे ने गवांई जान।

Lucknow News : स्वतंत्रता सेनानी दरबारी लाल अस्थाना की स्मृति में नाट्य समारोह 5 मार्च से, पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

रॉंग साइड से जाकर युवक को कुचला 

ट्रक अपनी साइड से भटककर दूसरी साइड में जा पहुंचा, ट्रक की बाइक से इतनी तेज टक्कर लगी कि बाइक ट्रक के दोनों पहियों के बीच जा फंसी ,बाइक पूरी तरह से कुचल गई और युवक का सिर भी ट्रक के पहिए से बुरी तरह कुचल गया। घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

दुर्घटना: खेत की बाड़ में हाई वोल्टेज करंट से ग्रामीण की मौत, तहरीर

नामकरण संस्कार में  जा रहा था सर्वेश 

फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृत पर क्षेत्र के आसमपुर निवासी 22 वर्षीय सर्वेश पुत्र रामकिशन बाइक से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था जलालाबाद की की दिशा से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

 यह भी पढ़ें

Advertisment

UP में एक्सप्रेसवे-हाइवे के किनारे बनेंगे अस्पताल, दुर्घटना में घायल लोगों को मिलेगा तत्काल इलाज, CM Yogi ने दिए निर्देश

परिजनों का जो रोकर बुरा हाल

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के बहनोई विश्राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया मृतक अपनी ससुराल बरेली मोड़ के पास स्थित गांव में जा रहा था । जहां उसे एक नामकरण संस्कार में सम्मिलित होना था। पत्नी रूबी को पहले ही कार्यक्रम में भेज दिया था। जब स्वजन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो रो रोकर कर उनका बुरा हाल हो गया। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

दुर्घटना
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़ Photograph: (ybn network )

Advertisment
Advertisment