/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/6156880055003891984-2025-08-26-15-57-31.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पलिया हाईवे पर मंगलवार को करनापुर गांव के पास आवारा सांड के कारण एक दुर्घटना हो गई। बाइक सवार युवक और एक राहगीर महिला घायल हो गए। बाइक सवार दंपति अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गए। जोरदार टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सड़क पर मौत बनकर घूम रहे आवारा पशु
ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर आए दिन आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर दौड़ते आवारा सांड और गायें राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना एक गरीब परिवार के लिए बड़ा आघात है इस घटना ने एक बार फिर आवारा गौवंश से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सड़कों पर घूमते आवारा पशु अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
Accident: डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक व छात्र की मौत, तीसरा युवक गंभीर
Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
आवारा सांड ने खेत से घास ला रही महिला पर किया जानलेवा हमला, सींग घुसने से पेट फटा, हालत गंभीर