Advertisment

आवारा सांड ने खेत से घास ला रही महिला पर किया जानलेवा हमला, सींग घुसने से पेट फटा, हालत गंभीर

शाहजहांपुर के कोतवाली जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत धियरा गांव में अपने खेत से घास लेकर वापस आ रही एक महिला पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। सींग घुसने से महिला का पेट फट गया। जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है, महिला की हालत गंभीर है।

author-image
Harsh Yadav
गांव में आवारा सांड

गांव में आवारा सांड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद के कोतवाली जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत धियरा गांव में एक महिला पर आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। सांड के सींग लगने से महिला का पेट फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति देवी (पत्नी पातीराम कुशवाहा)  सुबह करीब 10 बजे अपने खेत पर चारा लेने गई थीं। खेत से घास काटकर लौटते समय रास्ते में कई आवारा गोवंश आ गए। इसी दौरान एक उग्र सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। हमले में एक सींग उनके पेट में गहरे तक घुस गया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शांति देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से आवारा पशुओं का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। सांडों के हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक पशुओं को जल्द से जल्द पकड़वाकर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:-

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल दौड़ाकर दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन छात्रों ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी, अवि अग्रवाल ने 821वीं रैंक हासिल की

शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद

Advertisment
Advertisment