/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/amuBr0lSDBbTakRUYB5j.jpg)
थाना जलालाबाद Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जलालाबाद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता जयपाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी 16 वर्षीय बेटी को 7 जून की रात बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप छह लोगों पर लगाया है। साथ ही यह भी बताया कि आरोपी घर से 12 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी साथ ले गए।पीड़ित पिता वर्तमान में जलालाबाद कस्बे के मगटोरा मोहल्ले में रहते हैं। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को पिंटू और अजीत (दोनों रोशन के पुत्र), सुरजीत उर्फ टिंकू, मंजीत उर्फ लालू, शिवपाल और भानू जबरन अपने साथ ले गए। जयपाल के अनुसार, इस घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है और आरोपियों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
जयपाल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी शिवपाल को हिरासत में लिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे छोड़ दिया गया। बाकी आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि चाहे जो कर लो, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।पीड़ित का यह भी आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई बेहद सुस्त है और अब तक उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने सीओ जलालाबाद से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
जलालाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच, परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित परिवार को अब भी उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही उचित कदम उठाकर उनकी बेटी को सकुशल वापस लाएगा और आरोपियों को सजा दिलवाएगा।
यह भी पढ़ें:-
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण