/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/kidnapping-of-schoolgirl-2025-08-07-12-29-55.jpg)
छात्रा के अपहरण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।मोहल्ला अहमदपुर रेती में एक 10वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना आरसी मिशन क्षेत्र का है, जहाँ एक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण की कोशिश को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
11 जुलाई को, छात्रा अपनी कक्षा के बाद ई-रिक्शा में घर वापस जा रही थी। रास्ते में ऋतिक जोशी, राजू जोशी, और दुर्गेश जोशी सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और जबरन ई-रिक्शा से उतारने की कोशिश की। आरोपियों ने उसे धमकी दी और अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान, छात्रा ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए। स्थिति को भांपकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की माँ ने मामले की रिपोर्ट 31 जुलाई को दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और आरोपी ऋतिक जोशी, राजू जोशी और दुर्गेश जोशी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, और उनका चालान कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस के तत्परता से किए गए काम की सराहना की है और इसे क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा देने वाला कदम बताया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)