/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/red-2025-08-06-15-12-37.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों की सहायता के लिए तिरपाल वितरण अभियान की शुरुआत की गई। यह पहल उन परिवारों के लिए है जो कच्चे, खपरैल या झोपड़ीनुमा घरों में निवास करते हैं और जिनके घरों की छतें बरसात के कारण टपकने लगी हैं। लगातार हो रही बारिश से प्रभावित लोगों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से यह वितरण कार्य प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान का शुभारंभ भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज ने किया। उन्होंने तारीन जलालनगर निवासी परवेज को तिरपाल वितरित कर इस राहत कार्य की शुरुआत की। डॉ. जौहरी ने जानकारी दी कि जरूरतमंद लोग सोसाइटी के सचिव से संपर्क कर तिरपाल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व वर्षों में भी रेडक्रॉस ने इसी प्रकार तिरपाल वितरण कर आपदा राहत में अहम भूमिका निभाई थी। जिलास्तर पर सोसाइटी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करती है और आपदा के समय तत्काल राहत देने के साथ-साथ अन्य सेवाभावी संस्थाओं को भी तैयार करती है।
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं रेडक्रॉस सभापति ब्रजेश पाठक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, संभावित बाढ़ आपदा के प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों की सूची जिलास्तर से मुख्यालय को भेजी जाएगी और रेडक्रॉस उन्हें उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवाभाव की प्रशंसा की और ऐसे राहत कार्यों को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में उनके निजी सहायक विपिन कुमार सक्सेना, आदित्य गुप्ता, जय नारायण मिश्रा, मोहनीश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु