/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/adm-in-jawahar-navodaya-2025-11-05-16-03-06.jpeg)
जवाहर नवोदय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं संग एडीएम अरविंद कुमार Photograph: (जवाहर नवोदय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं संग एडीएम अरविंद कुमार)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों के अनुशासन, परिसर की स्वच्छता, भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता तथा आवासीय परिसर की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया।
सफलता के लिए अनुशासन, समय प्रबंधन व परिश्रम के दिए टिप्स
इस दौरान एडीएम ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी अध्ययन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और समय-प्रबंधन सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी हैं, इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
शैक्षणिक उपलब्धियों पर की चर्चा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/adm-in-jawahar-navodaya-2025-11-05-16-04-35.jpeg)
अपर जिलाधिकारी ने प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और नवाचारों पर चर्चा की और बेहतर शिक्षण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है, जो गर्व का विषय है।
NEET, JEE, CUET, CLAT समेत राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफल हो हुए विद्यार्थी, बोले प्राचार्य
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/adm-in-jawahar-navodaya-2025-11-05-16-06-05.jpeg)
प्राचार्य सत्यपाल गंगवार ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 553 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों से हैं। सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लासरूम हैं और हर वर्ष छात्र NEET, JEE, CUET, CLAT सहित विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर युवा वक्ता ललित हरि मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य ऋषिपाल सहित अनिरुद्ध कुमार शर्मा, सुनयना मिश्रा, शीरी मलिक, प्रवीण कुमार सिन्हा, विभा मिश्रा, पम्मी देवी, नितिन मिश्रा, देवेंद्र कुमार, कविता शर्मा, गरिमा तिवारी, हिमांशु कुमार पांडेय, कुमार राजनार्या, जगदीश प्रसाद, सैय्यद फैजल शाह सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढें
बंदरों का आतंक बना मौत का सबब, शाहजहांपुर में मासूम कार्तिक की मौत, उठे सवाल आखिर कब सुधरेगा सिस्टम?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us