/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/love-talk-on-mobile-2025-11-05-08-56-35.jpeg)
मोबाइल पर प्यार की बातें करने का प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (इंटरनेट)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः थानारोजा क्षेत्रकेगांवसूतनेरामेंमंगलवारकोएकदिलदहलादेनेवालीवारदातहुई। नूरमोहम्मदनेअपनीही 17 वर्षीयबेटीरूबीकीडंडेसेपीट-पीटकरहत्याकरदी। कारणथा—मोबाइलपरअपनेप्रेमीअरमानसेबातचीतकरना। घटनाकेवक्तघरमें बहू थी, उसने रोकने की कोशिश, वह चिल्लाई थी, जब तक गांव के लोग आते, रूबी की जान जा चुकी थी, उसका लहूलुहान शरीर निर्जीव शरीर और पास में टूटा मोबाइल पडा था।
जानिए क्या है आनर किलिंग काखौफनाकसच
पुलिसपूछताछमेंनूरमोहम्मदनेकहाकिबेटीकाव्यवहारपरिवारकी छविखराब कररहाथा। वहकईबारउसेअरमानसेदूररहनेकोकहचुकाथा, लेकिनरूबीनेबातमाननेसेइंकारकरदिया। जबउसनेहथेलीपरमेहंदीसेअरमानकानामलिखादेखा, तोउसकागुस्साभड़कगयाऔरउसनेबेरहमीसेहमलाकरदिया।
मांके न होनेकेबादपिताबनापालनहार, फिरभी…
रूबीकीमांकानिधनकईवर्षपूर्वहोचुकाथा। तबसेनूरमोहम्मदनेहीबेटेकुर्बानअलीऔरबेटीरूबीकोपालाथा। रूबीकुछसमयस्कूलगई, फिरघरकाकामसंभालनेलगी। मांकासाया न होनेसेवहअकेलीरहतीथीऔरइसीदौरानमोबाइलकेज़रिएअरमानसेसंपर्कमेंआई।
मोबाइलबनादूरीऔरविनाशकाकारण
मोबाइलनेजहांदुनियाकोजोड़ा, वहींकईघरोंकोतोड़भीरहाहै। पुलिसकोरूबीकेदोमोबाइलमिलेहैंजिनमेंप्रेमीसेचैटिंगऔरकॉलरिकॉर्डहैं। यहीतकनीक, जोसमझदारीसेउपयोगकीजातीतोएकसाधनथी, आजअनियंत्रितइस्तेमालसेजानलेवाबनगई।
आसपासकेलोगबोले, अगरसमयपररोकतातोबचजातीरूबी
गांवकेलोगोंकेमुताबिक, घटनाकेवक्तनूरमोहम्मदनेखुदकहाथा, मैंनेहीमाराहैअपनीबेटीको। बहू ने रोकनेकीकोशिशकी, लेकिनकिसीनेआगेकदमनहींबढ़ाया। बादमेंआरोपीपितागांवसेभागगया, परपुलिसनेजंगलकेपाससेगिरफ्तारकरलिया।
ऐसीघटनाएंपहलेभीहुईं, परसबककोईनहींलिया
शाहजहांपुरऔरआसपासकेजिलोंमेंपिछलेवर्षोंमेंभीऐसी ‘ऑनरकिलिंग’ कीकईघटनाएंहुईहैं।
- जनवरी 2025 मेंपदोकेगढ़ीगांवमेंपितानेबेटीकोतलवारसेकाटडाला।
- सितंबर 2021 मेंसिधौलीमेंनाबालिगकेगर्भवतीहोनेपरपिताऔरभाईनेकुल्हाड़ीसेहत्याकरदी।
हरबारसमाजदुखीहोताहै, परसोचनहींबदलती।
समाजकेलिएचेतावनी : मोबाइलनहीं, मानसिकदूरीअसलीखतरा
मेडिकल कालेज के मनोविश्लेषक डा रोहिताश इंसा का मानना है कि यहघटनाहमेंयाददिलातीहैकितकनीकसेनहीं, सोचसेखतराहै। अगरपरिवार बच्चों से संवादबनाएरखे, बच्चोंकोविश्वासऔरशिक्षादे, तो न मोबाइलडरहै, न रिश्तेटूटतेहैं। क्रोधपलभरकाहोसकताहै, परउसकापरिणामजीवनभरकाअभिशापबनजाताहै।
रिश्तोंमेंसंवादजरूरी
एसएस कालेज के प्रोफेसर डा विकास खुराना का कहना है कि रूबीकीमौतएकचेतावनीहै। घरमेंसंवादखत्महोतोमोबाइलदोषीनहीं, हमखुदजिम्मेदारहैं। समाजकोअबयहतयकरनाहोगाकिहमअपनेबच्चोंकोडरसेचलानाचाहतेहैंयासमझसे। क्योंकिगुस्साहमेशा “भस्मासुर” हीसाबितहोताहै।
यह भी पढें
बंदरों का आतंक बना मौत का सबब, शाहजहांपुर में मासूम कार्तिक की मौत, उठे सवाल आखिर कब सुधरेगा सिस्टम?
खाद संकट को लेकर शाहजहांपुर में सपाइयों का का हल्ला बोल, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर के ग्राम नवादा सोनवर्षा में दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us