/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/honor-killing-2025-11-04-20-57-43.jpeg)
थाना रोजा क्षेत्र के इसी घर में पिता ने कर दी बेटी की हत्या Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः मानवता को झकझोर देने वाली घटना में एक पिता ने अपनी ही बेटी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला थाना रोजा क्षेत्र के गांव का है, जहां 18 वर्षीय युवती की मौत उसके पिता के हाथों हो गई।
तब तक पीटता रहा पिता जब तक कि सांसे नहीं थम गई
घटना थाना रोजा क्षेत्र के गांव की है। बताते हैं 18 वर्षीय युवती किसी परिचित से फोन पर बात किया करती थी। पिता को यह पसंद नहीं था। कई बार मना करने के बावजूद वह बात करती रही। सोमवार को गुस्से में पिता ने उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। इसी बात पर मंगलवार दोपहर दोनों में विवाद बढ़ गया, और आवेश में आए पिता ने पास में रखे डंडे से बेटी को तब तक पीटा, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।
आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी पिता को गांव से ही हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना की साइडस्टोरी:
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका एक शांत स्वभाव की लड़की थी जो एक युवक से शादी करने की जिद कर रही थी। पिता के विरोध के बाद भी वह अपनी बात पर अड़ी रही, और यही जिद उसकी जान ले बैठी। गांव के लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया है।
यह भी पढें
'द किलिंग कॉल' ने बताया कि क्यों की गई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us