Advertisment

आनर किलिंग : प्रेमी से बात करने पर बेटी की डंडे से पीट पीटकर हत्या, शाहजहांपुर में हुई दिल दहना देने वाली घटना, पिता गिरफ़तार

शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में पिता ने बेटी के मोबाइल पर बात करने से नाराज होकर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 18 वर्षीय मृतका शादी की जिद कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Narendra Yadav
थाना रोजा क्षेत्र के इसी घर में पिता ने कर दी बेटी की हत्या

थाना रोजा क्षेत्र के इसी घर में पिता ने कर दी बेटी की हत्या Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  मानवता को झकझोर देने वाली घटना में एक पिता ने अपनी ही बेटी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला थाना रोजा क्षेत्र के गांव का है, जहां 18 वर्षीय युवती की मौत उसके पिता के हाथों हो गई।

तब तक पीटता रहा पिता जब तक कि सांसे नहीं थम गई

घटना थाना रोजा क्षेत्र के गांव की है। बताते हैं 18 वर्षीय युवती किसी परिचित से फोन पर बात किया करती थी। पिता को यह पसंद नहीं था। कई बार मना करने के बावजूद वह बात करती रही। सोमवार को गुस्से में पिता ने उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। इसी बात पर मंगलवार दोपहर दोनों में विवाद बढ़ गया, और आवेश में आए पिता ने पास में रखे डंडे से बेटी को तब तक पीटा, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।

आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी पिता को गांव से ही हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना की साइडस्टोरी:

गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका एक शांत स्वभाव की लड़की थी जो एक युवक से शादी करने की जिद कर रही थी। पिता के विरोध के बाद भी वह अपनी बात पर अड़ी रही, और यही जिद उसकी जान ले बैठी। गांव के लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया है।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

'द किलिंग कॉल' ने बताया कि क्यों की गई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

शाहजहांपुर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बकाया भुगतान बिना मकसूदापुर चीनी मिल नहीं चलेगी, अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई

Advertisment

शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300 वाहनों का चालान

शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम

Advertisment
Advertisment