/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/monkeys-2025-11-05-07-41-12.jpeg)
पेड की शाखाओं पर बैठे बंदर Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाता : शाहजहांपुरजनपदमेंमंगलवारकोबंदरोंकाआतंकएकबारफिरजानलेवाबनगया। देवदासगांवमेंछज्जेकीबाउंड्री,नीचेखड़ेचारवर्षीयकार्तिककेऊपरगिरगई, जिससेउसकीमौकेपरहीमौतहोगई। घटनाकेसमयउसकीमांरीतासिंहघरकेअंदरखानेकासामानलेनेगईथीं। जबतकग्रामीणदौड़ेऔरमलबाहटाया, तबतकमासूमकीसांसेंथमचुकीथीं।
घटना से गांव में आक्रोश, पूर्व की घटनाओं पर भी नहीं जागा प्रशासन
यह घटनाथाना रोजा, ब्लाक भावलखेडाक्षेत्र के गांव देवरास की है। दरअसल यह गांव उचौलियाजंगल से थोडीदूर पर है। गांव के पास ही नदी आकारकासुखेतानालाहै। यहां बंदरों के झुडघूमते रहते हैं। मंगलवारकोबंदर छत पर उछल कूद कर रहेथे, उन्होंनेबाउंड्रीवाल को हिलाया। जोजिलेदारसिंहकेबेटेकार्तिक के ऊपर गिरी। मलबा में दबकर कार्तिक की मौत हो गई। जिलेदार दिल्ली में कामकरतेहैं। उनके तीन बेटेथे। बडाबेटे की उम्रलगभग 14 साल है, वह पढाई के साथ ई रिक्शा भी चलाता है। एक बेटीहै। बेटे की मौत की जानकारी पर वह दिल्ल से घर लौटे। गांव में इस घटना से आक्रोश है। इस गांव में यहपहलीघटनानहींहै। कुछमाहपूर्वगोलूपुत्ररूपरामकीपत्नी पर बंदरों ने हमला कर दिया। वहभागी व छतसेगिरगई। उनकातीनजगहसेपैरटूटगया। उनका चलना भी मुश्किलहै। औरभीघटनाएंहोचुकीहैं।
ग्रामीणोंकाआक्रोश : हरदिनहमला, कोईसुनवाईनहीं
गांवकेलोगोंनेबतायाकिबंदरोंकेझुंडआएदिनघरोंकीछतोंपरऔरगलियोंमेंआतंकमचातेहैं। महिलाएंऔरबच्चेसबसेअधिकपरेशानहैं—बंदरहाथसेखानेकीचीजेंछीनलेतेहैंऔरकईबारहमलाभीकरदेतेहैं। ग्रामीणोंकाकहनाहैकिवेकईबारशिकायतकरचुकेहैं, परकोईठोसकदमनहींउठायागया। जनपद के लगभग प्रत्येक गांव व शहर के मुहल्लों की यही समस्या है।
प्रशासनकीसफाई :फिलहालकोईइंतजामनहीं
एसडीएमसदरसंजयपांडेनेबतायाकिवर्तमानमेंगांवमेंबंदरपकड़नेकीकोईव्यवस्थानहींहै। उन्होंनेकहाकिग्रामीणोंसेजानकारीमिलीहैकिबंदरोंकीसंख्याकाफीबढ़गईहै। वनविभागकोपत्रभेजकरअनुमतिमांगीजाएगी, जिसकेबादसंस्थातयकरबंदरोंकोपकड़करजंगलमेंछोड़ाजाएगा।
जनपद की कुछ प्रमुख दर्दनाकघटनाएं
-सितंबरमेंऔदापुरमेंसफाईकर्मीआसारामकीछतसेगिरकरमौतहुईथी।
-मिर्जापुरमेंमनीषगुप्ताऔरविराटसक्सेनाकोबंदरोंनेघायलकियाथा।
-निगोहीमेंव्यापारीछत्रपालकीबेटीस्वातिपरहमलेकेबादउसकीमौतहोगईथी।
-जुलाई 2020 मेंशहरमेंबंदरोंकेकारणबाउंड्रीगिरनेसेशबनमऔरउसकेचारबच्चोंकीमौतहोचुकीहै।
- शहर के आर्य महिला इंटर कालेज में बंदरों के हमले में छत से कूदी 13 छात्राएंघायल हो गईथी।
हाईकोर्टकाआदेश, परनहींदिखीकार्रवाई
इलाहाबादहाईकोर्टपहलेहीसरकारकोआदेशदेचुकाहैकिचारसप्ताहकेभीतरबंदरपकड़नेकीव्यवस्थासुनिश्चितकीजाए। मगरज़मीनीस्तरपर न कोईटीमबनी, न कार्रवाईहुई। प्रशासनिकलापरवाहीकेचलतेग्रामीणरोज़दहशतमेंजीनेकोमजबूरहैं।
अबजागेसिस्टम, वरनाऔरमासूमजाएंगे
बहरहालमासूमकार्तिककीमौतप्रशासनिकउदासीनताकापरिणामहै। हरबारहादसेकेबादकार्रवाईकावादाहोताहै, मगरहकीकतनहींबदलती। अबज़रूरतहैठोसनीतिऔरजवाबदेहीकी, ताकि “बंदरोंकाआतंक” किसीऔरपरिवारकीखुशियां न छीनसके।
समाधानकीदिशा : विशेषज्ञोंनेदिएयेसुझाव
- स्थायीरेस्क्यूटीमबनाईजाएजोहरब्लॉकमेंसक्रियरहे।
-. वनविभाग व स्थानीयप्रशासनकासंयुक्तअभियानचलायाजाए।
-. ग्रामीणजागरूकताकार्यक्रमकेजरिएलोगोंकोबंदरव्यवहार व बचावकेतरीकेसिखाएजाएं।
-. सुरक्षाजाल, लोहेकीबाउंड्रीऔरछतोंकीमजबूतीपरभीकार्यहो।
-. हाईकोर्टकेनिर्देशोंकेअनुपालनकीनियमितमॉनिटरिंगहोनीचाहिए।
यह भी पढें
खाद संकट को लेकर शाहजहांपुर में सपाइयों का का हल्ला बोल, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर के ग्राम नवादा सोनवर्षा में दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us