/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/diya-banaya-2025-10-17-12-36-32.jpeg)
एडीएम अरविंद कुमार ने कुम्हार के घर पहुंचकर मिट्टी के दीयों का निर्माण देखा, स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। दीपोत्सव पर माटी कलाकारों की खुशहाली के लिए मिटटी के दीये की बिक्री को प्रोत्साहित करने का अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने कुम्हार आशाराम के घर पहुंचे। उन्होंने स्वयं चाक घुमाकर देखा और दीये बनाए। इस दौरान उन्होंने कारीगरों से संवाद करते हुए कहा कि मिट्टी कला हमारी संस्कृति की आत्मा है और शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
दीये व बर्तनों के लिए मिटटी पर विशेष छुट
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने कहा कि शासन की ओर से साधारण मिट्टी या बालू का उपयोग के लिए कुम्हारों को छूट दी गई है। मिट्टी के घड़े, लैम्प एवं खिलौने आदि बनाने के लिए उनकी परंपरागत संस्थाओं के अनुसार निकासी पर पूर्व पर्यावरणीय अनापत्ति की अपेक्षा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि
तालाब, पोखर आदि की चिकनी मिट्टी वाली जमीन को माटी कलाकारों को पटटे पर देने की व्यवस्था है। इसके लिए भूमि प्रबन्धक समिति को निर्देश दिए गए है। कहा कि यह व्यवस्था कुम्हारों और पारंपरिक शिल्पकारों के हित में की गई है ताकि वे बिना किसी प्रशासनिक कठिनाई के अपने कार्य को सुचारु रूप से कर सकें ।
स्वदेशी के प्रोत्साहन पर जोर
उन्होंने आमजन से स्वदेशी उत्पादों को अपनाए जाने की अपेक्षा के साथ कारीगरों का सहयोग किए जाने की अपील की। स्वदेशी अपनाना केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारा योगदान है और स्वदेशी ही असली देशभक्ति है ।
इस दौरान कुम्हार परिवार ने इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराने की मांग की। एडीएम अरविंद कुमार ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।कहा कि शासन की ओर से मिट्टी कला विकास से जुड़े कारीगरों को तकनीकी और वित्तीय सहयोग देने की योजनाएं संचालित हैं। इस अवसर पर ललित हरि मिश्रा, धर्मेन्द्र दिवाकर, धीरज दीक्षित, संजीव,रोहित प्रजापति, कुम्हार परिवार से मिथिलेश कुमारी सुरजीत, अग्निवेश,सुमित आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें
Protest: दीपावली पर नहीं सजेंगे बाजार, नगर निगम की कर वृद्धि के खिलाफ विरोध तेज
खेसारी लाल यादव का चुनाव में एंट्री के साथ नया धमाका: नया गाना "जियो-जियो खेसारी" हुआ रिलीज