/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/eoc-2025-08-07-18-30-55.jpeg)
आपदा नियंत्रण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/eco-2025-08-07-18-32-06.jpeg)
नोडल कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारियों की टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस टीम में नरेश सिंह, अभिषेक सिंह, नकुल कुमार, तहसीन खान, पुष्कर सिंह, विनीत कुमार, दौलत कुमार, मुदित कुमार, राजन आदि सक्रिय भूमिका में जनपद से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल ADM तक पहुंचा रहे हैं।
नोडल कंट्रोल रूम राशिद अली नोडल अधिकारी वहीं आदित्य सेन कंट्रोल रूम प्रभारी है। वह सभी शिफ्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और रिपोर्ट ADM को भेज रहे हैं। कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार खुद कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी कर ली गई है। सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की योजना तैयार कर ली गई है।
कंट्रोल रूम से मिल रही हर सूचना पर त्वरित कार्रवाईकंट्रोल रूम में आम जनता की ओर से दी गई सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है। जलभराव, पेड़ गिरना, सड़क बाधा या किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित खबर मिलते ही संबंधित विभाग को तत्काल सूचित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराई जा रही है।