Advertisment

आपदा नियंत्रण को लेकर प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय

जिले में भारी बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है। अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं,

author-image
Harsh Yadav
ECO

आपदा नियंत्रण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । भारी बारिश और संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला मुख्यालय पर स्थित नोडल कंट्रोल रूम को सक्रिय करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है।

ECO
आपदा प्रबंधन  कंट्रोल रूम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नोडल कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारियों की टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस टीम में नरेश सिंह, अभिषेक सिंह, नकुल कुमार, तहसीन खान, पुष्कर सिंह, विनीत कुमार, दौलत कुमार, मुदित कुमार, राजन आदि सक्रिय भूमिका में जनपद से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल ADM तक पहुंचा रहे हैं।

 नोडल कंट्रोल रूम राशिद अली नोडल अधिकारी वहीं आदित्य सेन कंट्रोल रूम प्रभारी है। वह सभी शिफ्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और रिपोर्ट ADM को भेज रहे हैं। कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार खुद कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी कर ली गई है। सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की योजना तैयार कर ली गई है।

कंट्रोल रूम से मिल रही हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई

कंट्रोल रूम में आम जनता की ओर से दी गई सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है। जलभराव, पेड़ गिरना, सड़क बाधा या किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित खबर मिलते ही संबंधित विभाग को तत्काल सूचित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराई जा रही है।

Advertisment
Advertisment