Advertisment

प्रशासन : एडीजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा

एडीजी बरेली जॉन रमित शर्मा ने जिलाधिकारी और एसपी के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों को जुलूस को शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
Updated On
प्रशासन

एडीजी बरेली होली जुलूस की समीक्षा बैठक करते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

होली पर निकलने वाले छोटे व बड़े लाट साहब की तैयारियां जोरों पर हो रही है।  एडीजी बरेली रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में जिलाधिकारी व एसपी के साथ जुलूस तैयारियों की समीक्षा बैठक कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया ।

यह भी पढ़ें :होली को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, सड़कों पर घूमे एडीजी

एडीजी ने पैदल मार्च कर देखी व्यवस्थाएं   

एडीजी ने कोतवाली से पटी गली होते हुए जनता इंटर कॉलेज तक दौरा किया । फिर जनता इंटर कॉलेज से चार चारखम्बा तक पैदल मार्च कर व्यवस्थाएं देखी।  उन्होंने बड़े लाट साहब जुलूस के आयोजक स्थल सुरेन्द्र सिंह सेठ के आवास तक का भी निरीक्षण किया । 

प्रशासन
एडीजी जुलूस मार्ग की पैदल मार्च कर व्यवस्थाएं देखते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

एडीजी ने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम समय से पहले पूरे किए जाएं । छोटे ओर बडे  लाट साहब के जुलूस मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए।  जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न  करना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । 

यह भी पढ़ेंहजयात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो जान लें पार्टनर को भी ले जाना होगा जरूरी

ड्रोन कैमरों से होगी जुलूस मार्ग की निगरानी  

सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए गए है । सुरक्षा की नजर से जुलूस की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी । साथ ही पूरे जुलूस की विडियोग्राफी की कराई जाएगी । 

Advertisment

यह भी पढ़ें :Moraadbad: एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने की जुलूस निकालने की मांग,प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें :लाट साहब: होली पर लाट साहब के जुलूस की व्यवस्थाओं की समीक्षा को डीएम ने कसे पेंच

Advertisment
Advertisment