/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/ldOOFK5eDUfua5m7rPmg.jpg)
एआईएमआईएम के पदाधिकारी जिला प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिला प्रशासन कार्यालय पहुंच कर आने वाले ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकालने और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहिद फरगानी ने कहा
जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहिद फरगानी आगामी आने वाले त्यौहारों के मौके पर मांग करते हुए कहा। कि हर साल की तरह इस बार भी 13 मार्च 2025 को जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो। इस दौरान बिजली की भी कटौती ना की जाए।
AIMIM के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जिलाधिकारी मुरादाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम यह ज्ञापन संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
यह भी पढ़ें: Moradabad: 348 केंद्रों पर आज से गेहूं की खरीद शुरू, जानिए क्या है समर्थन मूल्य
प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।