Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़

शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों की सघन जांच के तहत परिवहन विभाग ने 278 वाहनों की जांच की, जिनमें 30 वाहन नियमों के उल्लंघन पर सीज़ किए गए। एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिए कि सभी दस्तावेज पूरे रखें, अन्यथा कार्रवाई तय है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत गुरुवार को परिवहन विभाग ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान 30 से अधिक वाहन सीज़ किए गए, जबकि कई अन्य को नोटिस देकर चेतावनी दी गई।

अभियान की अगुवाई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आरपी गौतम ने की। अधिकारियों की टीम ने कुल 278 स्कूल वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कई वाहन फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों के बिना चलते पाए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधनों को सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को की गई कार्रवाई में 7 वाहन चालकों को मौके पर पकड़ा गया, जिनमें दो निजी वाहन चालक भी शामिल थे जो मानकों के विरुद्ध स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे। अब तक जिलेभर में कुल 30 वाहन सीज़ किए जा चुके हैं। एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि उनके वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। बिना फिटनेस या मान्यता के किसी भी वाहन से बच्चों को लाना-ले जाना दंडनीय अपराध है और इसके लिए स्कूल प्रशासन की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह विशेष चेकिंग अभियान आगामी 15 जुलाई तक लगातार चलेगा। जिन स्कूलों में नियमों की अनदेखी पाई जाएगी, उनके खिलाफ और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। अंत में उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके बच्चों को ले जाने वाले वाहन पूरी तरह से सुरक्षित, मान्य व प्रमाणित हों।
यह भी पढ़ें:
Advertisment
Advertisment