/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/1747894311539-2025-07-11-10-30-54.jpg)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शासन स्तर पर एक बार फिर शाहजहांपुर ने अपनी प्रभावी प्रशासनिक कार्यप्रणाली का लोहा मनवाया है। सीएम डैशबोर्ड द्वारा जारी जून 2025 की कार्य रैंकिंग में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान दिलाया है। डीएम को 9.12 अंक प्राप्त हुए हैं। यह रैंकिंग जिलों की प्रशासनिक दक्षता, कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व संग्रह जैसे महत्वपूर्ण मानकों पर आधारित होती है।
इस सूची में जालौन जिला पहले और महाराजगंज तीसरे स्थान पर रहा है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी कार्यकुशलता का प्रमाण है बल्कि जिले के समन्वित प्रशासनिक प्रयासों का भी परिणाम है। उन्होंने समय-समय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कर योजनाओं की प्रगति को सतत गति दी। शाहजहांपुर ने अप्रैल 2025 में सीएम डैशबोर्ड में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। वहीं मई 2025 में जनशिकायतों के निस्तारण में 95.71% प्रदर्शन के साथ भी यह दूसरे स्थान पर रहा था। डीएम ने राजस्व व विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे जिसका असर जून की रैंकिंग में साफ दिखाई दिया।
सीएम डैशबोर्ड क्या है?
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी
शाहजहांपुर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल